There are many types of beliefs in our society and culture about solar eclipse, and the scriptures tell about not doing certain tasks during the eclipse. One of them is food and drink. By the way, eating and drinking during the eclipse is forbidden. But elderly people, children and pregnant women can eat certain things when needed. In fact, the elderly have to eat medicines and it is often difficult to stay hungry for so long if the pregnant woman needs nutrition for the unborn child. On the other hand, if small children do not control their hunger, they can be given some food. Let's know about the things that can be eaten during solar eclipse…
सूर्य ग्रहण को लेकर हमारे समाज और संस्कृति में कई प्रकार की मान्यताएं हैं और शास्त्रों में ग्रहण के दौरान कुछ खास कार्यों को न करने के बारे में बताया गया है। उनमें से एक है खाना-पीना। वैसे तो ग्रहण के दौरान खाने-पीने को मना किया जाता है। लेकिन बुजुर्ग लोगों, बच्चे और गर्भवती महिलाएं जरूरत पड़ने पर कुछ चीजें खा सकते हैं। दरअसल बुजुर्गों को दवाइयां खानी पड़ती हैं और गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए पोषण जरूरी है तो इतने लंबे समय तक भूखे रहना कई बार मुश्किल हो जाता है। वहीं छोटे बच्चों का भूख पर नियंत्रण नहीं रहता तो उन्हें भी कुछ चीजें खाने को दी जा सकती हैं। आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें सूर्य ग्रहण के वक्त भी खा सकते हैं.
#Suryagrahan2020 #Solareclipse #foodduringgrahan